आज से इंदौर में दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ दूध, 45 रुपए पर पहुंचा

अब आर्थिक मंदी की आहट के मध्य जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। इंदौर में अब प्रति लीटर दूध के लिए 2 रुपए का अधिक भुगतान करना होगा


 



दूध विक्रेता संघ ने बढ़े हुए भाव की घोषणा कर दी है। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने बताया कि वर्तमान समय में पशु आहार और अन्य महंगाई को देखते हुए दूध संघ के पदाधिकारियों ने बीते दिनों एक बैठक रखी थी। इसमें सर्वसम्मति से दूध के भाव में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।



अब तक बाजार में दूध के भाव 42 रुपए प्रति लीटर थे। रविवार से यह बढ़कर 44 रुपए हो गए हैं। वहीं, घर पहुंच सेवा सहित दूध के भाव 45 रुपए प्रति लीटर तक हो गए। कई क्षेत्रों में रविवार से बंदी वाला दूध 46 रुपए लीटर दिया गया।